Qissa IPL Ka : When Andre Russell hits 48 runs off 13 balls against RCB in IPL 2019 | वनइंडिया हिंदी

2020-05-06 3

It was a match between RCB and KKR in IPL 2019. RCB posted 205 runs in 20 overs and the games was in control of Virat Kohli till 17th over, West Indian Andre Russell was still in the middle and he launched a vicious attack on the RCB bowlers from there on and took the game away from Kohli and his men. Russell scored 48 runs off just 13 balls, hitting 7 massive sixes and a boundary. This onslaught was triggered by Kohli’s celebration.

आंद्रे रसेल, एक ऐसा प्लेयर जो अपने दम पर कभी भी मैच जीता सकते हैं. विपक्षी टीम के जबड़े से जीत कैसे छीनी जाती है, ये कोई रसेल से सीखे। रसेल की सबसे धुआंधार पारी का जब जिक्र होता है. तो आरसीबी का वो मैच याद आ जाता है. जब महज 13 गेंदों पर 48 रन बनाकर रसेल ने कोहली को खून के आंसू रुलाये थे. अब आंद्रे रसेल ने अपनी उस पारी का राज बताया है. रसेल ने आगे कहा, 'कार्तिक के आउट होने के बाद शुभमन गिल बल्लेबाजी करने आए तो मैंने उनसे कहा कि मुझे ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक देना. मैंने गिल को कहा कि जो भी गेंदबाज मेरे सामने आएगा, मैं उसे छोड़ूंगा नहीं, इसलिए मुझे ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक देना.' आंद्रे रसेल ने ऐसा ही किया और उन्होंने आरसीबी के गेंदबाजों की हवा खराब कर दी.

#AndreRussell #RCB #KKR